विक्की-कैटरीना ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photos, बॉलीवुड के दोस्तों को भेजा हैम्पर और लिखा ये प्यारा नोट

By: RajeshM Sat, 11 Dec 2021 2:06:02

विक्की-कैटरीना ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photos, बॉलीवुड के दोस्तों को भेजा हैम्पर और लिखा ये प्यारा नोट

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल 9 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए। उनकी शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने किले में हुए। वहां तीन दिन तक शादी समारोह चला। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचीं। अब विक्की-कैटरीना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ये तस्वीरें दूल्हा-दुल्हन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। कैटरीना ने खुद विक्की को हल्दी लगाई और इस दौरान ये कपल पूरी तरह से एक-दूसरे में खोया नजर आया। दोनों के बीच बेहद शानदार बोन्डिंग दिखाई दी। तस्वीर में कैटरीना, विक्की के गालों पर हल्दी लगा रही हैं।

हल्दी की रस्म के दौरान पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम थी। कैटरीना ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था। वहीं विक्की सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की और कैटरीना ने लिखा- ‘शुक्र, सब्र और खुशी।’ इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ईशान खट्टर, जोया अख्तर, करण जौहर, सान्या मल्होत्रा समेत कई सितारों ने कैटरीना-विक्की को शुभकामनाएं देते हुए कमेंट किए हैं।

vicky kaushal,katrina kaif,vicky katrina,vicky katrina marriage,bollywood news in hindi ,विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विक्की कैटरीना, विक्की कैटरीना शादी, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

विक्की-कैटरीना ने दोस्तों से कहा, जल्द ही हम साथ में सेलिब्रेट करेंगे

विक्की-कैटरीना की शादी में दोनों पक्षों की ओर से परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। ओमिक्रॉन वायरस के चलते ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके थे। अब दोनों ने ही अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों को एक हाथ से लिखा स्पेशल नोट भेजा है। साथ ही एक हैंपर भेजा है। एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने भी 15 नवंबर को शादी करने के बाद कुछ ऐसा ही किया था। कैटरीना-विक्की के हैंपर में मोतीचूर के लड्डू, अरेबिक परफ्यूम, कैंडल्स, पौधे के लिए बीज, फूल और शुक्रिया नोट शामिल है। इसके साथ ही उस पर लिखा है, "शुकर रब दा शुकर सब दा।" उन्होंने जो नोट भेजा है, उसमें लिखा है, "9 दिसंबर को भगवान की दुआ से और हमारे पैरेंट्स के आशीर्वाद से, हम दोनों ने जिंदगी का एक अहम कदम उठाया है।

दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। चाहते हुए भी हम आप लोगों के साथ इसे सेलिब्रेट नहीं कर सके। हालिया स्थिति को देखते हुए हमने आपको नहीं बुलाया, लेकिन जल्द ही हम साथ में सेलिब्रेट करेंगे। हम एक ओर नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आप सभी का आशीर्वाद हमें चाहिए। आप सभी के सपोर्ट का शुक्रिया। हमारे परिवार का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। प्यार-कैटरीना और विक्की।"

ये भी पढ़े :

# जानें-बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शुरुआत, अहान शेट्टी की ‘तड़प’ का ऐसा है हाल

# दिलीप कुमार के 99वें जन्मदिन पर भावुक हुईं सायरा बानो, लिखा- मैं अकेली नहीं हूं, न अभी और न आगे कभी

# सोनाक्षी ने जहीर के बर्थडे पर कबूला रिश्ता! विद्युत ने इजिप्ट में मनाया जन्मदिन, नंदिता ने शेयर की फोटो

# जोरावर को मिस कर रहे हैं धवन, सेम हेयरस्टाइल में दिखे बाप-बेटे, भज्जी ने फोटो पोस्ट कर पूछा सवाल

# एशेज सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लियोन का इंतजार खत्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com